आचार्य पंडित अम्रतेष त्रिवेदी द्वारा अवंतिकापुरी उज्जैन में श्रावण महोत्सव में कालसर्प योग शांति,पार्थिव शिवलिंग व रुद्राभिषेक अनुष्ठान

उज्जैन के श्रेष्ठ पंडित
श्री क्षेत्र अवंतिकापुरी के मुख्य तीर्थ पुरोहित एवं
श्री वैष्णव आचार्यो के पंडा
पंडा लाल मंदिर वाला
ज्योतिषाचार्य : पं अमृतेष त्रिवेदी
संस्थापक
: श्री कालभैरव ज्योतिष केंद्र
शिक्षा : एम ए ज्योतिष
कालसर्प दोष मंगल दोष पितृ दोष निवारण विशेषज्ञ

आचार्य श्री अमृतेष त्रिवेदी धार्मिक अनुष्ठानो में रूचि अपने बाल्यकाल से ही थी रूचि होने का कारण उन्हें पैतृक एवं ईश्वरीय कृपा से हे आचार्य श्री के परिवार को 100 वर्ष से अधिक समय धार्मिक अनुष्ठान एवं पितृकार्य करते हो गया है रामानुज सम्प्रदाय की यजमानी इसी 100 वर्ष अवधि अनुसार चली आ रही हे आचार्य जी को पारिवारिक तौर पर तीर्थ पुरोहित एवं पंडा लाल मंदिर वाले की उपाधि प्राप्त है आचार्य श्री को सभी प्रकार के दोषो एवं विधाओं के निवारण के कार्यो को करते हुए 21 वर्ष से भी ज्यादा हो गया है आचार्य श्री द्वारा उज्जैन नगरी में कालसर्प दोष मंगल दोष पितृ दोष पूजा विधिवत पद्धति द्वारा कराई जाती है इसके अतिरिक्त महामृत्युजय जाप दुर्गा सप्तशती पाठ नारायण नागबलि भी आवश्यकता अनुसार कराते हे आचार्य श्री ज्योतिष शास्त्र एवं आयुर्वेद का प्रयोग करने में दक्ष हे आचार्य श्री जन्म कुंडली अध्यन्न एवं पत्रिका मिलान में भी सिद्धस्थ हे आचार्य श्री द्वारा कुम्भ विवाह अर्क विवाह संतान बाधा विवाह बाधा व्यवसाय बाधा वास्तुदोष आदि का निवारण विधिवत कराते हे आर्युवेद द्वारा गंभीर बीमारियों का इलाज हर महीने की 15 एवं 16 तारीख को करते हे

श्री क्षैत्र अवंतिकापुरी के तीर्थ पुरोहित एवं श्री वैष्णव आचार्यों के पंडा संस्थापक कालभैरव ज्योतिष केंद्र पंडा लाल मंदिर वाले ज्योतिषाचार्य पंडित अम्रतेष त्रिवेदी शिक्षा एमए ज्योतिष
आचार्य जी उज्जैनी में पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही तीर्थ पुरोहित परंपरा 500 वर्ष से अधिक समय से आते है साथ श्री वैष्णव रामानुज आचार्यों के पंडा जी है रामघाट कुंभपेड़ी पर लाल मंदिर,रामेश्वर महादेव के नाम से प्रख्यात मंदिर के पुजारी है

श्री अम्रतेष त्रिवेदी जी धार्मिक अनुष्ठानों में रूचि अपने बालयकाल से ही थी, पंडित जो को समस्त प्रकार के अनुष्ठानो का प्रयोगत्मक ज्ञान एवं सम्पूर्ण विधि विधान की जानकारी पंडित जी के पिता जी से प्राप्त हुयी है, पंडित जी वैदिक अनुष्ठानों में आचार्य की उपाधि से विभूषित है एवं सभी प्रकार के दोष एवं विधाओं के निवारण के कार्यो को करते हुए २५ वर्षो से भी ज्यादा हो गया है।

वर्तमान में पंडित जी पूरी उज्जैन नगरी में कालसर्प पूजापूर्ण वैदिक पद्धति द्वारा संपन्न करते है, इसके अतिरिक्त महामृत्युंजय जाप, दुर्गा सप्तसती पाठ भी आवश्यकता के अनुसार करते है, पंडित जी कुम्भ विवाह, अर्क विवाह, जन्म कुंडली अध्ययन एवं पत्रिका मिलान में भी सिद्धस्त है, इन समस्त कार्यो के साथ साथ पंडित जी वास्तु पूजन, वास्तु दोष निवारण एवं व्यापर व्यवसाय वाधा निवारण का पूजन भी सम्पूर्ण विधि विधान से करते है।

हमारे द्वारा पूजन

आचार्य श्री पंडित अमृतेष त्रिवेदी जी द्वारा किया गया कर्मं विधान भगवान राजाधिराज महाकाल एवं कालभैरव की कृपा से यजमानो के लिए सदैव फलदाई एवं कल्याणकारी हुआ है

Call Now

×